
भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ऑनलाइन पोंजी घोटाले में शामिल चीन के एक ऐप के भारतीय प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
ईओडब्ल्यू ने बयान में कहा कि 21 वर्षीय एस. चित्रावेल को तमिलनाडु के मदुरै के पास अवियूर से गिरफ्तार किया गया. उसे ओडिशा लाया गया और 16 अगस्त को कटक में अदालत के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.ईओडब्ल्यू ने बताया कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड चीन के हांगझू का 40 वर्षीय गुआनहुआ वांग है. वह और दो अन्य चीनी नागरिक (एक पुरुष और एक महिला) 2019 में भारत आए और कुछ महीनों तक बेंगलुरु में रहे. उन्होंने अलग-अलग साइबर-वित्तीय घोटाले के लिए बेंगलुरु में कम से कम तीन बेनामी कंपनियों की शुरुआत की.