
भारत की सरगम कौशल ने मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है. अमेरिका के लास वेगास में हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंने 63 देशों की सुंदरियों को मात दी. देश को यह खिताब 21 साल बाद मिला है.
इससे पहले 2001 में भारत की अदिति गोवित्रीकर ने यह खिताब जीता था. सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर से आती हैं. सरगम खुद टीचर हैं और लिटरेचर में पीजी किया है. उनके पति इंडियन नेवी में हैं.
बता दें कि इससे पहले सरगम कौशल मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी थीं, जिसके बाद वह मिसेज वर्ल्ड की प्रतियोगिता में पहुंचीं और यहां की विजेता भी रहीं. सरगम आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में टीचर हुआ करती थीं. सरगम कौशल ने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
पेशे से शिक्षिका सरगम के पिता जीएस कौशल जोकि बैंक आफ इंडिया में चीफ मैनेजर रह चुके हैं, उन्होंने बताया कि सरगम की मेहनत रंग लाई है. सरगम की शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रुचि है. वह चाहती हैं कि शिक्षकों का पुराना सम्मान लौटना चाहिए. वह अभी अमेरिका में है. बेटी के जनवरी में जम्मू आने की योजना है. उसके पति नौ सेना में हैं. उनकी ड्यूटी मुंबई में है.
सरगम को मिले खिताब से जम्मू के लोगों भी खुशी की लहर है. युवा राजेश कुमार ने कहा कि सरगम ने जम्मू का नाम देश दुनिया में रोशन किया है. उसने साबित कर दिया कि जम्मू के लोगों को यहां भी मंच मिले वह अपनी प्रतिभा साबित करने की क्षमता रखते हैं. सरगम कौशल की हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्रजेंटेशन कांवेंट से हुई है. स्नातक महिला कालेज गांधीनगर से की और मास्टर्स डिग्री, बीएड जम्मू यूनिवर्सिटी से की है.