पाकिस्तान में महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल ढाई सौ के पार

इस्लामाबाद . आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान में बेलगाम होती महंगाई ने आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. पिछले कुछ दिनों पहले देश में आटे की भारी किल्लत हो गई थी, लेकिन अब सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी. इससे देश में पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता को और तेज झटका लगा है.
वित्त मंत्री इशाक दार ने रविवार सुबह यह घोषणा की. इससे पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव प्रत्येक पखवाड़े में महीने की पहली और 16 तारीख को किया जाता था. केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में भी 18-18 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 262.80 रुपये प्रति लीटर, केरोसिन तेल की कीमत 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्के डीजल की कीमत 187 रुपये प्रति लीटर हो गई है.