
नई दिल्ली . केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से देशभर में वाहन स्क्रैप योजना में तेजी लाने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है. साथ ही राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित कर केंद्र खोलने संबंधित अड़चनों को दूर करने का सुझाव दिया.
गोयल ने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक में उपरोक्त बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के सचिव संयुक्त रूप से राज्य सरकारों के साथ बैठकें करें, जिससे वाहन स्क्रैप केंद्र स्थापित करने संबंधी मंजूरी देने में तेजी आ सके.