
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खाते पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा था. बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने इसे स्वीकृति दे दी है. अगस्त तक ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ब्याज का पैसा आने लगेगा.
इस बार देरी नहीं सूत्रों के अनुसार, ईपीएफ खाते में ब्याज का राशि आने में इस बार पिछले साल की तरह इसमें देरी नहीं होगी. सात करोड़ ईपीएफओ सदस्यों का इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि बोर्ड ने इसी साल मार्च में ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था. पिछले वित्त वर्ष में यह दर 8.10 फीसदी थी. कर्मचारी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ब्याज की जानकारी ले सकेंगे.