
आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में होगा। इस मैच में मौसम पर सभी की नजरें रहेंगी। साथ ही पहला मैच हारकर आई दिल्ली की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ किस रणनीति से उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से हराया था। वहीं गुजरात टाइटंस ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर आई है।
मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 की शानदार शुरुआत की थी. इस टीम ने पहले मैच में चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है. गुजरात को दिल्ली से उसके घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. दिल्ली को अपने पहले मैच में हार मिली थी. उसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
आंकड़े बताते हैं कि अरूण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान रहा है. इस विकेट पर बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. इसके अलावा छोटी बाउंड्री के मद्देनजर गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहती है. हालांकि, इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद बढ़ती जाती है. वहीं, इस मैदान पर टॉस का रोल अहम हो सकता है.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2023 के मुकाबले फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा फैंस जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, खलील अहमद और मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर-
चेतन सकारिया, मनीष पांडे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल और यश धूल
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर-
विजय शंकर, र. साई किशोरे, मोहित शर्मा, कस भारत और जयंत यादव