
अहमदाबाद में आज से क्रिकेट के दे दनादन रोमांच यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सत्र का आगाज हो जाएगा. दस टीमें 52 दिन में 70 लीग मुकाबले खेलेंगी. ये सभी मुकाबले 12 स्थानों पर खेले जाएंगे. पहली बार कई नए नियम भी लागू होंगे.
देश में पांच साल बाद आज शाम उद्घाटन समारोह होगा. इसमें कई बॉलीवुड सितारे अपनी छटा बिखेरते नजर आएंगे. शाम 6 बजे से इसका आयोजन होगा.
पहली बार इंपैक्ट प्लेयर टीम 12 खिलाड़ी को मैच के दौरान परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी या गेंदबाजी करा सकेंगी. इसके अलावा टीम टॉस के बाद अपने अंतिम-11 और पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का ऐलान करेंगी. महिला प्रीमियर लीग की तरह आईपीएल में भी वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस ले सकेंगे.
इस बार का आईपीएल कई और नए नियम के साथ आ रहा है. आईए जानते हैं-
1. इंम्पैक्ट प्लेयर: इसकी चर्चा खूब हो रही है. इस नए नियम के तहत टीमें मैच में किसी भी समय जरूरत के अनुसार एक स्थानापन्न खिलाड़ी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में मैदान पर उतार सकती है. इस तरह से आईपीएल एक तरह से अब 12-खिलाड़ियों का मैच बनने के लिए तैयार है.
हालांकि, इस नियम के अनुसार केवल भारतीय खिलाड़ी ही विकल्प के रूप में मैदान पर आ सकते है, क्योंकि एक मैच में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की की अनुमति नहीं है. एक विदेशी खिलाड़ी केवल तभी बतौर विकल्प या स्थानापन्न के तौर पर आ सकेगा जब टीम ने अपने शुरुआती प्लेइंग लाइन-अप में चार से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ जाने का विकल्प चुना है.
2. टॉस के बाद प्लेइंग-11: इस बार आईपीएल में कप्तान टॉस के बाद अपने प्लेइंग-11 चुन सकता है. यह नया नियम इसलिए दिलचस्प है कि कप्तान के पास पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण के आधार पर अपनी टीम का चुनाव करने का अधिकार होगा. ऐसे में टॉस का प्रभाव बहुत हद तक कम होगा.
3. धीमे ओवर रेट के लिए लगेगी पेनल्टी: टीमों को 90 मिनट की निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने कोटे के 20 ओवर पूरे करने होंगे. धीमी ओवर गति के मामले में निर्धारित समय के भीतर पूरा नहीं किए गए प्रत्येक ओवर के लिए गेंदबाजी टीम को 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षक रखने की अनुमति होगी.
4. विकेटकीपर की गलती पड़ेगी भारी: विकेटकीपर की ‘अनफेयर मूवमेंट’ पर अंपायर उस गेंद को डेड बॉल और पांच पेनल्टी रन भी विपक्षी टीम को दे सकता है.
5. फील्डर्स को भी रहना होगा सतर्क: विकेटकीपर की ही तरह गेंदबाजी के दौरान किसी क्षेत्ररक्षक की अनफेयर मूवमेंट उसकी टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप उस गेंद को डेड बॉल घोषित किया जा सकता है और पांच पेनल्टी रन विपक्ष टीम के खाते में जाएंगे.