राष्ट्र
यूफ्लेक्स पर छापे में 400 करोड़ की अनियमितता मिली

नोएडा . देशभर में यूफ्लैक्स समूह पर गुरुवार तीसरे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी रही. टीम को 40 फर्जी कंपनियों से 400 करोड़ रुपये के अनियमितता से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. इससे पहले फर्जी कंपनियों से 500 करोड़ रुपये के लेनदेन की पुष्टि हो चुकी है.
बुधवार तक दस फर्जी कंपनियों की जानकारी टीमों को मिली थी. ये कंपनियां जिन लोगों के नाम पर हैं, उनकी धरपकड़ जारी है. इन कंपनियों के जरिए रुपये को खातों और दूसरी कंपनियों में लगाया गया. लेनदेन में दलालों का इस्तेमाल भी किया जाता था. अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की जा चुकी है.
नोएडा और गाजियाबाद के परिसर सील किए
जांच टीम ने कंपनी के दो परिसर सील कर दिए. इनमें एक परिसर नोएडा सेक्टर-33, दूसरा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित है.