इसरो भर्ती परीक्षा में सेंधमारी का सरगना दीपक गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम. केरल पुलिस ने इसरो भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सरगना समेत तीन लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. इसरो ने यह भर्ती परीक्षा विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की थी.
पुलिस ने कहा कि भर्ती परीक्षा में प्रतिरूपण और धोखाधड़ी के मामलों में शनिवार को हरियाणा से एक सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा, जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखविंदर, ऋषिपाल और दीपक श्योकंद के रूप में हुई. गैंग का सरगना दीपक श्योकंद है. उन्हें आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर केरल लाया जाएगा.
मामले में पहले केरल में ही 6 लोगों को परीक्षा में प्रतिरूपण व सेंधमारी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से विशेष रूप से निर्मित सिम आधारित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले थे. ये सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. चूंकि हरियाणा से 400 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, इसलिए संदेह था कि सेंधमारी में कोचिंग सेंटर शामिल हो सकते हैं.