
न्यूज डेस्क। IT RAID: बेंगलुरु से आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां की एक फ्लैट में जब आयकर विभाग ने रेड मारी तो उन्हें 21 बक्स कैश से भरे मिले। बेंगलुरू आरटी नगर के पूर्व कांग्रेस पार्षद अश्वत्थम्मा के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। छापेमारी कार्रवाई में नोटों का जखीरा बरामद किया गया है।
बेंगलुरू के आरटी नगर स्थित आत्मानंद कॉलोनी में कार्टन बक्सों में नोटों से भरा बक्सा बरामद हुआ है। इस छापेमारी में करोड़ों की रकम मिली है। जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। मामला आयकर चोरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।