200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में जैकलीन फर्नांडीज ने दर्ज कराया बयान

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन ने शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez )को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन शनिवार को उन्होंने इस केस में कुछ नए खुलासे किए.
उन्होंने पहले कहा था कि वह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है. पुलिस का कहना है कि ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले की जांच के दौरान चल रही पूछताछ में जैकलीन ने पुलिस के सामने कुछ खुलासे करने की बात कही थी. उनका बयान शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया कराया गया है.
कोर्ट का मानना था कि जैकलीन फर्नांडीस के देश छोड़कर भागने का कोई खतरा नहीं है क्योंकि उसका पासपोर्ट एजेंसी के पास जब्त है. बहस के दौरान जैकलीन के वकील ने दावा किया था कि ईडी जैकलीन को पेरशान कर रही है.उन्होनों कहा था कि एक्ट्रेस का बयान पांच बार दर्ज हो चुका है और वो जांच में सहयोग कर रही हैं. बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टाल दी है.