Jawan Advance Booking: तीन दिनों में ‘जवान’ के 5.77 लाख टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग

सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले दिनों खोल दी गई है और फैंस धड़ल्ले से टिकटें बुक कर रहे हैं. रिलीज में अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं और बज इतना जोरदार है कि शाहरुख खान की फिल्म ऑलरेडी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि किंग खान की फिल्म रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस के जरिए कितना कमा चुकी है.
शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के लिए अब बस 2 दिन का इंतजार और है. 7 सिंतबर को एटली के डायरेक्शन में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म रिलीज हो रही है. देशभर में ‘किंग खान’ के फैंस पर फिल्म का सुरूर चढ़ा हुआ है. इसी साल रिलीज ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था.
फिल्म के ओपनिंग डे के लगभग सभी शोज औसतन 70% तक बुक हो चुके हैं. रविवार रात तक ‘जवान’ की 5.77 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.