दिल्ली में शोरूम से 25 करोड़ के गहने उड़ाए

नई दिल्ली . दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने करीब 25 करोड़ रुपये की कीमत के सोने-हीरे के गहने उड़ा लिए. यह दिल्ली की अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है.
उमरांव ज्वेलर के नाम से करीब 80 साल पुरानी ज्वेलरी का शोरूम भोगल इलाके में स्थित है. शोरूम के मालिक महावीर प्रसाद जैन एवं संजीव जैन हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर के कर्मचारी और मालिक घर चले गए. चूंकि सोमवार साप्ताहिक अवकाश रहता है, इसलिए सभी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शोरूम पर पहुंचे. जब शोरूम का ताला खोलकर शटर उठाया तो सभी के होश उड़ गए. अंदर पहुंचने पर महावीर ने देखा कि पूरा शोरूम खाली था. शोकेस और आलमारी में रखे आभूषण गायब थे. अंदर जाने पर स्ट्रांग रूम का दरवाजा तो बंद था, लेकिन दीवार को काटकर उसके अंदर से भी गहने चुराए गए थे.
पीड़ित ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. पुलिस ने शो रूम और इससे सटी इमारतों की जांच की. माना जा रहा है कि चोरों ने चढ़ने के लिए पड़ोसियों की छत का इस्तेमाल किया होगा. इसके बाद वे होर्डिंग बोर्ड पर चढ़े और शीशा तोड़कर शोरूम में घुसे हाेंगे. पीड़ित ने एफआईआर हजरत निजामुद्दीन नगर थाने में दर्ज कराई है. उसके अनुसार, 30 किलो सोने के आभूषण और पांच लाख नगदी चोरी हुई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी हुए सामान की कीमत का सही आकलन किया जा रहा है. डीसीपी राजेश देव ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द खुलासा कर सामान बरामद कर लेगी.
जांच में 30 प्रकार के फिंगर प्रिंट मिले
पुलिस ने करीब तीन हजार फोन नंबर का डाटा उठाया है. ये सभी नंबर रविवार, सोमवार दिन और रात को सक्रिय थे. मंगलवार रात और दिन में सक्रिय रहे फोन नंबर की डिटेल्स मंगाई जाएगी. एफएसएल के अलावा क्राइम टीम ने भी नमूने जुटाए. पुलिस को शोरूम में करीब 30 अलग-अलग प्रकार के फिंगर प्रिंट मिले हैं.