
रायपुर. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फंसे भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की मुश्किल बढ़ने वाली है. जमशेपुर पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के संपर्क में है. जमशेदपुर के सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया कि इस प्रकरण के पांच आरोपितों के विरूद्ध जमशेदपुर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ब्रम्हानंद समेत अन्य पांच के विरूद्ध शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. पूर्व विधायक ब्रम्हानंद को भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.
ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची है. नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है.
इधर मामले में दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है. आयोग ने भाजपा के चारामा मंडल द्वारा भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते हुए पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के बलात्कारी होने के खुलासे के बाद जिस बेशर्मी से समूची भाजपा उसके बचाव में खड़ी है उससे साफ हो गया कि भाजपा 15 साल के मासूम बच्ची के साथ शोषण से बड़ा उसका राजनैतिक हित है. भाजपा का प्रत्याशी अनाचार का अभियुक्त है उसके ऊपर झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में प्राथमिकी क्रमांक 84/2019 धारा दिनांक 15.05.2019 धारा 366ए, 376, 376(3), 376 डी डी, 120 बी भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है. भाजपा प्रत्याशी बलात्कारी ब्रम्हानंद नेताम बचाव में भाजपाई कुर्तक और झूठ बोल रहे है. भाजपाई उसके बचाव में आरोप लगा रहे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कान्फ्रेंस में पीड़िता का नाम उजागर किया जबकि प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस के किसी भी नेता ने पीड़िता के नाम नहीं लिया बल्कि प्रेस में पीड़िता का नाम उजागर नहीं करने का अपील किया था.