छत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले घोर नक्सल प्रभावित गाँव में इस वजह से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले …
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले घोर नक्सल प्रभावित गाँव में इस वजह से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले ...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ का एक ऐसा घोर नक्सल प्रभावित एलमागुंडा गाँव जहां आज ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बड़ी सौग़ात मिली है। इस गाँव में आज 25 साल बाद यहाँ के ग्रामीणों को बिजली की सुविधा पहुंची है। बता दे की स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही बिजली सेवा शुरू की गई है। सालों बाद विद्युत सेवा पहुंचने पर ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है। ग़ौरतलब है की एलमागुंडा गाँव में इसी वर्ष फ़रवरी माह में सुरक्षाबलों का कैम्प स्थापित किया गया था। विकास की रौशनी से कोसो दूर नक्सलवाद के अंधकार में जीवनयापन करने मजबूर सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित एलमागुंडा गाँव के ग्रामीणों को खुशियों की सौगात आज भूपेश सरकार ने दी है।