
रायपुर : प्रदेश में चुनावी साल चल रहा है। प्रमुख पार्टिया अपने अपने स्तर पर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। अब युवा वोटर्स को साधने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के बीच उनसे मिलने जाएंगे। यहां स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं से सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवाद करेंगे। साथ ही वे प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं।
इस अभियान को लेकर एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा- नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ, मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूँ। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल जवाब का सिलसिला रहेगा जारी..