
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं. वहां रविवार को उन्होंने हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने पुनर्विकसित होसपेट रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम के इस कार्यक्रम में एक कीर्तिमान भी रचा गया, जहां हुबली रेलवे स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन हुआ. इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने हुए पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने कनेक्टिविटी के मामले में आज एक और मील के पत्थर को छू लिया है. अब सिद्धरूधा स्वामीजी स्टेशन हुबली पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. ये सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, ये उस सोच का विस्तार है जिसमें हम इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता देते हैं. पहले राजनीतिक लाभ-हानि देखकर ही रेल, रोड प्रोजेक्ट्स की घोषणा होती थी. हम पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान लेकर आए हैं. ताकि जहां-जहां भी देश में जरूरत हो वहां तेज गति से इंफ्रास्ट्रक्चर बन सके.
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कर्नाटक के प्रत्येक व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो, यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, यहां की बहन-बेटियां और सशक्त हों, इसी दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरे राज्य के पूर्ण विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है. आज धारवाड़ की इस धरा पर विकास की एक नई धारा निकल रही है. विकास की ये धारा हुबली-धारवाड़ के साथ ही पूरे कर्नाटक को सींचने का काम करेगी. धारवाड़ केवल एक गेटवे ही नहीं रहा बल्कि ये कर्नाटक और भारत की जीवंतता का एक प्रतिबिंब बन गया है. इसे कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी के रुप में जाना जाता है.