राष्ट्र
के. कविता पुराने मोबाइल लेकर ईडी दफ्तर पहुंचीं

नई दिल्ली . तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता मंगलवार को अपने पुराने मोबाइल लेकर ईडी मुख्यालय पहुंचीं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखे पत्र में कविता ने कहा कि वह अपने सभी फोन जांच एजेंसी को सौंप रही हैं. वहीं, दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित धनशोधन मामले में ईडी ने मंगलवार को तीसरी बार उनसे लगभग दस घंटे तक पूछताछ की.
कविता ने ईडी के कार्यालय में प्रवेश से पहले एक पारदर्शी शीट में रखे कुछ मोबाइल फोन दिखाए. उन्होंने कहा कि उनके अधिकार को लेकर किसी पूर्वाग्रह के बिना ये फोन जमा किए गए हैं कि क्या किसी महिला के निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हुए उसके फोन में तांकझांक की जा सकती है.