मनोरंजन

KBC Junior: 11 साल के इस बच्चे के आगे अमिताभ बच्चन का चकराया सिर

टीवी के चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स (KBC Juniors) का आरम्भ हो गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़ों के बाद अब बच्चों के साथ क्विज गेम शो खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में एक ऐसा प्रतियोगी आने वाला है जो महानायक अमिताभ बच्चन की भी बोलती बंद कर देता है. 11 वर्षीय एक बच्चा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के पश्चात् अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर विराजकर खूब सारी ऐसी बातें करता है जिसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन दंग रह जाते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 11 वर्षीय आदित्य ने सभी को दंग कर दिया है. आदित्य के देश प्रेम और समझदारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन उन्हें सैल्यूट भी करते हैं. फास्टेस्ट फिंगर जीतने के पश्चात् जब आदित्य हॉटसीट पर आकर बैठते हैं तो अमिताभ बच्चन दर्शकों से बोलते हैं, मैं आपको बता दूं 11 वर्षीय आदित्य अंतरिक्ष के सपने देखते हैं. ये बड़े होकर नासा नहीं जाना चाहते हैं, इन्हें ISRO ज्वाइन करना है. क्योंकि इन्हें देश और स्पेस दोनों से प्यार है.

वही 11 वर्षीय आदित्य की सच को जानकर अमिताभ बच्चन उन्हें सैल्यूट करते हैं. आदित्य से अमिताभ बच्चन गेम शो में जो भी प्रश्न करते, उसके विकल्पस जाने बिना ही प्रतियोगी उसके बारे में एक्सप्लेन करने लग जाते. बच्चे की इस जबरदस्त समझदारी के अमिताभ बच्चन कायल हो जाते हैं. अमिताभ ये तक कह देते हैं, इनको सीधा 7.5 करोड़ देकर बार करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button