
शाजिया मर्री ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि हमें जो न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है, वो खामोश रहने के लिए नहीं है.
पाकिस्तान अक्सर भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देता रहा है और हर बार उसे इसका जवाब भी मिला है. पाकिस्तान (Pakistan) की मंत्री शाजिया मर्री (Shazia Marri) ने भारत को न्यूक्लियर युद्ध (Nuclear War) की धमकी दी तो सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगा दी.
यूजर्स जमकर पाकिस्तान को बुरा भला कह रहे हैं. इन सबके बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी पाकिस्तान पर एक ट्वीट के जरिए हमला बोला. नापाक देश पर कटाक्ष करती कुमार विश्वास के ट्वीट पर भी यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
शाजिया मर्री ने भारत सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसका जवाब भी उसे जरूर मिलेगा. हमको जो न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है, वो खामोश रहने के लिए नहीं है.
पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मर्री की जहरीली जुबान पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “ये वाला अच्छा था. चलो एक और सुनाओ”. इसके अलावा कवि ने हंसने वाली इमोजी के साथ एक चप्पल वाली इमोजी भी बनाई. पाकिस्तानी मंत्री की ओर से दी गई गीदड़भभकी पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर चुटकी लेते हुए पाकिस्तान को बुरा भला सुना रहे हैं.
अनिल कादेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा- “खाने को नहीं दाने, अम्मा चली पकाने. कभी कभी मुझे लगता है कि यह सारे मुहावरे हिन्दी की रचनाकारों ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिखे थे क्या?” अनंत दुबे नाम के एक शख्स ने लिखा, ”जब किसी की कुछ करने की हिम्मत नहीं होती तो वो मुंह ही चलता है.” वहीं, नेहा दास नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- न्यूक्लियर वेपन की स्पेलिंग अगर पूछ लें मोहतरमा से पहले…वो भी बता नहीं पाएंगी.