
आबकारी नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर हैं, लेकिन सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 3 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
राउज एवेन्यू अदालत में सोमवार को सिसोदिया को ईडी कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेश किया गया, सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है. बता दें कि शराब घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं कई दिनो तक सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की ती और बाद में कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया.