मनीष सिसोदिया का सीबीआई को जवाब, अभी बजट में व्यस्त हूं

नई दिल्ली . दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे. वित्त मंत्री का प्रभार संभाल रहे आप नेता ने जांच एजेंसी को पत्र लिखकर कहा कि अभी वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. उन्होंने पूछताछ के लिए फरवरी माह के अंत तक का वक्त देने की मांग की है.
सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को पेश होने के लिए शनिवार को समन भेजा था. जवाब में उपमुख्यमंत्री ने सीबीआई से अपील की है कि उनसे पूछताछ फरवरी के आखिरी हफ्ते तक टाल देनी चाहिए. क्योंकि, फिलहाल वह राजधानी के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं.
जांच एजेंसी के सभी सवालों के जवाब उन्होंने कहा, बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है. मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं. यदि मैं अभी सीबीआई के पास चला जाता हूं, तो बजट पर असर पड़ेगा, दिल्ली के लोग प्रभावित होंगे. मेरे पास सीबीआई के सभी सवालों के जवाब हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी सीबीआई की मदद करता रहा हूं और आगे भी करूंगा.
खंगाले गए थे बैंक लॉकर आबकारी विभाग का भी कामकाज देख रहे सिसोदिया से इस मामले में इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को भी पूछताछ की गई थी. इस दौरान उनके घर और बैंक लॉकर की तलाशी ली गई थी. जांच एजेंसी की ओर से उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को आरोप पत्र में बतौर आरोपी नामजद किया गया है. उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच फिलहाल जारी है. आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की सरकार की आबकारी नीति में कुछ डीलर का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित रूप से रिश्वत दी थी. इस आरोप का आम आदमी पार्टी ने लगातार खंडन किया है.
भाजपा-कांग्रेस ने घेरा भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि सिसोदिया सीबीआई जांच से बचने के बहाने ढूंढ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके इस्तीफे की मांग की.
चुनावी हार के बाद बदला लेने का आरोप
सिसोदिया ने आरोप लगया कि एमसीडी चुनाव में हार का बदला लेने के लिए भाजपा द्वारा सीबीआई जांच करवाई जा रही है. पहले तो भाजपा चुनाव हार गई और फिर शुक्रवार को उसे सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा, इसलिए यह उसका बदला है.
गिरफ्तार करने की आशंका जताई
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा उनसे बदला लेने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि उन्हें पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुरोध के बाद सीबीआई ने रविवार को उनसे पूछताछ टाल दी. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ टालने के सिसोदिया के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जल्द उन्हें नई तारीख दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली आबकारी मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.