खास खबर

केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी देने वाले की डायरी में मिली कई अहम जानकारी

नागपुर: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के स्वामला स्थित कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपए नहीं देने पर बम धमाके में उड़ाने की धमकी देनेवाले आरोपी जयेश उर्फ जयेश कांता एस उर्फ शाकिर जेल में कैद है. उसके पास से मिली डायरी में संवेदनशील जानकारी है. इस डायरी में गडकरी के कार्यालय तथा मोबाइल का नंबर मिलने से पुलिस जयेश के स्थानीय संपर्क खोजने में गई है. फरार अवधि के दौरान जयेश कई शहरों में गया था. इस दौरान उसके नागपुर आने यहां किसी के संपर्क अथवा यहां में होने का पता लगाया जा रहा है.

नागपुर (Nagpur) के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुख्यात जयेश कांथा ने जेल के अंदर से कॉल किया था. मामले की छानबीन के लिए नागपुर पुलिस बेलगावी के लिए रवाना हो चुकी है.’ फोन कॉल का खुलासा होते ही बेलगावी जेल प्रशासन भी हरकत में आया. छापेमारी के दौरान कांथा के पास से पुलिस को एक डायरी मिली, जिसे जब्त कर लिया है. नागपुर पुलिस ने आरोपी की रिमांड की मांग की है. आपको बता दें कि धमकी भरे कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास, दफ्तर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

पुलिस के अनुसार, बीएसएनएल नंबर से नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल किए गए. बीएसएनएल से कॉल रिकॉर्ड भी मांगा गया है. नागपुर पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहा, “नितिन गडकरी के नंबर पर तीन फोन कॉल आए थे. हमारी अपराध शाखा सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पर काम करेगी. केंद्रीय मंत्री की मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button