खास खबरराष्ट्र

श्रीनगर में मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात

 श्रीनगर. कश्मीर में सीमा की रखवाली आधुनिक तकनीक से लैस मिग-29 लड़ाकू विमान करेंगे. वायुसेना ने शनिवार को श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 लड़ाकू विमानों की तैनाती की.

मिग-29 ने पुराने मिग-21 विमानों की जगह ली है. श्रीनगर एयरबेस चीन और पाकिस्तान के करीब है. इसलिए यहां आधुनिक तकनीक से लैस मिग-29 की तैनाती अहम है. ये लड़ाकू विमान दोनों मोर्चों से आने वाले खतरों का माकूल जवाब देने में सक्षम हैं.

घाटी की जरूरतों को पूरा करता है सेना के अनुसार कश्मीर ऊंचाई वाला इलाका है. यहां हवा का घनत्व कम है और गुरुत्वाकर्षण बल ज्यादा प्रभावी होता है. ऐसे में युद्ध की स्थिति में इस क्षेत्र में ऐसे विमान की जरूरत है जिसके इंजन उसके वजन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर हों और मिग-29 ऐसे ही विमानों में से एक है. रूस से खरीदे गए चौथी पीढ़ी के इस विमान का ‘थ्रस्ट टू वेट रेश्यो’ एक से ज्यादा है. यानी इसके इंजन से निकलने वाली ऊर्जा विमान को बेहतर तरीके से संभाल सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button