अपराध

गुटखे के पैकेट से निकला 3 करोड़ से अधिक रुपया

पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकाॅक जाने वाले एक यात्री को गुटखे के पैकेट में चालीस हजार अमेरिकी डॉलर छुपाकर रखने के मामले में गिरफ्तार किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्री की पहचान गंगा सागर के रूप में की गई है और उसके पास से 40 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए , जिन्हें उसने गुटखे के कई पैकेट में छुपाकर रखा था. सीमा शुुल्क अधिकारियों ने बताया कि इस यात्री को नेताजी सुभाष चंद बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक निजी एयरलाइन के विमान से बैंकाक रवाना होने से कुछ मिनट पहले पकड़ा गया.

https://twitter.com/VijaySingh1254/status/1612405182826184704?s=20&t=Z1gj4imzMKtM_cQXFTLOUw

दम दम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आव्रजन औपचारिकताओं के बाद बैंकॉक जाने वाले यात्री को रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो गुटखा पाउचों के अंदर छुपाए गए 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 3278000 रुपये) बरामद हुए. यह एक भारतीय यात्री द्वारा किया गया बड़ा अपराध है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह व्यक्ति संगठित अपराध में शामिल था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button