मुकेश अंबानी ने अब चॉकलेट बिजनेस में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) ने लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus chocolate Company) की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. एफएमसीजी फर्म रिलायंस कंज्युमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने इसकी आधे से अधिकी की हिस्सेदारी के लिए 74 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
रिलांयस रिटेल (Reliance Retail Ventures Limited) की इस सब्सिडरी ने लोटस चॉकलेट कंपनी के वर्तमान प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के प्रकाश पी पाई, अनंत पी पाई और अन्य सदस्य से 74 करोड़ रुपये में यह कंपनी खरीदी है. रिलायंस रिटेल ने अपने फाइलिंग में कहा कि RCPL LOTUS के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा, जो LOTUS के मौजूदा प्रमोटर और प्रमोटर समूह से LOTUS की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 51% का प्रतिनिधित्व करता है. रिलायंस की यह कंपनी 113 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सेदारी खरीदी है.
यह खरीद कंपनी के प्रवर्तकों प्रकाश पेराजे पई और अनंत पेराजे पई से शेयर बाजार में की जाएगी। इसके बाद रिलायंस इस कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी लाने के लिए एक खुली पेशकश लाएगी। रिलायंस इस कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी 74 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह खरीदारी 113 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई है। RCPL रिलायंस रिटेल की सहयोगी कंपनी है। सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी और यह 2,305 करोड़ रुपये पहुंच गया था।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने हाल में अपना ब्रांड इंडिपेंडेंस (Independence) लॉन्च किया है। फिलहाल इसे गुजरात के अहमदाबाद में लॉन्च किया गया है। बाद में इसे पूरे देश में लॉन्च करने की योजना है। रिलायंस रिटेल की कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास है। ईशा अंबानी का कहना है कि इंडिपेंडेंस एफएमसीजी ब्रांड के तहत खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैकेटबंद खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों सहित अन्य किफायती उत्पादें पेश की जाएगी।
लोटस ने तेजी से बढ़ाया बिजनेस
उन्होंने कहा कि लोटस ने अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाया है और एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव व्यवसाय का स्थापित किया है. ईशा अंबानी ने कहा कि यह डील कंपनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता को और बढ़ा देगी. हम लोटस की अत्यधिक अनुभवी प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर है.