राष्ट्र
शिवपुराण कथा के लिए मुस्लिम परिवार ने फसल नष्ट कर सौंप दी 60 एकड़ जमीन

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के परभणी में हिंदुओं के पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के लिए मुस्लिम परिवार ने अपनी 60 एकड़ जमीन खाली कर दी. इस परिवार ने जमीन पर उगी फसल नष्ट कर दी, ताकि हिंदू समुदाय को कथा के लिए जगह मिल सके.
शिवसेना सांसद संजय जाधव इलाके में शिवपुराण कथा के लिए सड़क, कनेक्टिविटी के साथ ऐसी जगह तलाश रहे थे, जहां लोग आसानी से पहुंच सकें. सैयद परिवार ने मुफ्त जमीन की पेशकश करते हुए खेत से अरहर और हरे चने की फसल साफ कर दी. वहां शिवपुराण कथा शुरू हो चुकी है. यह 17 जनवरी तक चलेगी. सैयद परिवार के शोएब (25) ने कहा कि वह इस योगदान को धर्मों के बीच की खाई को पाटने के प्रयास के रूप में देखते हैं.