अपराधछत्तीसगढ़

सुकमा में सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, CRPF का एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के घोर नक्सल प्रभावित डब्बाकोंटा में मंगलवार की शाम को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा 222वीं  बटालियन का जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस दौरान जवान कैंप की सुरक्षा में लगे हुए थे. नक्सलियों ने फायरिंग के साथ बड़ी तदाद में बीजीएल भी दागे हैं. मुठभेड़ में जवान घायल हो गया जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन कमर में गंभीर चोट लगने की वजह से जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शहीद जवान का नाम सुलेमान है जो कोबरा 222वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था और केरल राज्य के पालक्कड़ का निवासी था.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने पत्रिका को बताया कि शाम 4.30 से 5 बजे के बीच डब्बाकोन्टा कैम्प और पेंटापाड़ जंगल के मध्य ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई. सुरक्षा बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्रवाई की गई. इसके बाद नक्सली भाग गए. फायरिंग में आउटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी के एक प्रधान आरक्षक मोहम्मद हकीम सुलेमान निवासी जिला पालक्कड़ (केरल) घायल हो गए. जिन्हें उपचार हेतु भेज्जी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया. फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक शही हो गए. आईजी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में रि-इंफोर्समेंट हेतु भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है. डब्बाकोंटा में सुरक्षा बल का हाल ही में कैंप स्थापित किया गया है. यह इलाका नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में है. कोर एरिया में कैम्प खुलने से बोखलाए नक्सली डब्बाकोन्टा नक्सलियों का कोर इलाका है. इस इलाके में नक्सली अपनी सरकार यानी जनताना सरकार चलने का दावा करते हैं. अब जबकि इस इलाके तक पुलिस का दखल बढ़ा है तो नक्सली बौखला गए हैं. आईजी का कहना है कि हम नक्सलियों को इस इलाके से पीछे ढकेलने में कामयाब हुए हैं.

बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर इलाके के गलगम से कैंप से पांच सौ मीटर की दूरी पर हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे रूटीन गश्त में निकले जवानों की टुकड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी के चपेट में 168 बटालियन का जवान दीपक कुमार पासवान आ गया. जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. तरुण कंवर ने बताया कि आंखों में चोट है. जवान को चॉपर से रायपुर भेजा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button