भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पोर्टल में नवीन आवेदन 6 तक

जांजगीर-चांपा. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पात्र हितग्राहियों से नये आवेदन प्राप्त करने और पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री छूटने की प्राप्त जानकारी के परिप्रेक्ष्य में नवीन आवेदन प्राप्त कर डाटा एन्ट्री के लिए पोर्टल को पुनः ओपन किया गया है. जिसके लिए हितग्राहियों से 6 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है.
सचिव सह आयुक्त भू-अभिलेख के जारी समय सारणी अनुसार योजना अंतर्गत पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य 13 जनवरी तक पूर्ण करने, तहसीलदार व ग्राम पंचायत के पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कर स्वीकृति या निरस्त का निर्णय 20 जनवरी तक करने, आवेदनों के स्वीकृति या अस्वीकृति का ग्राम पंचायत पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा से 26 जनवरी तक निराकरण करने, ग्राम सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में 31 जनवरी तक अद्यतीकरण पूर्ण करने और 1 फरवरी को अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाइन प्रकाशन किया जाना है.