छत्तीसगढ़

क्रेडाई की नई कार्यकरिणी का गठन संजय रहेजा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रेडाई का रोटेशन में हर दो साल के लिए कार्यकारिणी का गठन होता है. इस बार भी सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का वर्ष 2023 अप्रैल से लेकर वर्ष 2025 मार्च तक के लिए नई कार्यकारिणी बनी है. जिसमें श्री संजय रहेजा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पंकज लाहोटी-सचिव, शशांक खेतान व आयुष मोदी-उपाध्यक्ष, शशांक अग्रवाल व ऋभुराज अग्रवाल – संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष ऋत्विक नत्थानी बने हैं. इसके साथ विस्तारित कार्यकारिणी में अन्य सदस्योंं का मनोनयन किया गया है.

क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की एक विश्वसनीय संगठन हैं जिसके गुडविल पर प्रदेश में प्रापर्टी सेक्टर का कामकाज होता है और आज इसके पूरे प्रदेश भर में करीब 200 मेंबर्स हैं. यह संगठन नेशनल क्रेडाई से संबद्ध है जिसके देश भर में करीब 12 हजार से भी ज्यादा मेंबर्स हैं. प्रापर्टी बायर्स भी इसीलिए पूरे भरोसे के साथ क्रेडाई मेंबर्स के साथ निवेश करना पसंद करते हैं. क्रेडाई के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय रहेजा ने कहा कि सामूहिक टीम नेटवर्क पर क्रेडाई ने हमेशा काम किया है. पुराने अनुभवी मेंबर्स व नए युवा मेंबर्स के साथ मिलकर वे क्रेडाई के काम को और आगे बढ़ायेंगे. कुछ नया करने की भी चाहत हैं, जिसे वर्तमान कार्यकाल में मिलकर पूरा करेंगे. मालूम हो क्रेडाई का प्रापर्टी एक्सपो आज पूरे मध्यभारत में एक विशेष पहचान स्थापित कर चुका है. निवृतमान अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने सभी क्रेडाई मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया, उनके कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला. आगे भी वे नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर काम करेंगे.

क्रेडाई की नई प्रदेश कार्यकारिणी-

संजय रहेजा – अध्यक्ष, पंकज लाहोटी – सचिव, शशांक खेतान व आयुष मोदी – उपाध्यक्ष, शशांक अग्रवाल व ऋभुराज अग्रवाल – संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष – ऋत्विक नत्थानी.

निवृतमान अध्यक्ष – मृणाल गोलछा.

कंज्यूमर ग्रीवेन सेल – आनंद सिंघानिया व जी.एस.राजपाल.

लीगल कमेटी – विजय नत्थानी, रवि फतनानी व निखिल धगट.

टेक्सेशन कमेटी – शैलेष वर्मा व विवेक बेगानी.

मीडिया सीएसआर व इवेंट प्रभार-राकेश पांडे, संतोष लोहाना, प्रतीक केवलानी, ऋषभ कटारिया, शशांक अग्रवाल, सुनील चंद्राकर.

रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रभार – प्रसन्न नीले, हर्ष कोटडिय़ा, अदीद सूर्या.

यूथ विंग स्टेट कोआर्डिनेटर – सुमीत बरडिय़ा, स्टेट सेक्रेटरी – नवनीत अग्रवाल, ज्वाइन सेक्रेटरी – ज्योतिरादित्य वर्मा.

वूमेन विंग- स्टेट कन्वेनर संजना बघेल.

सिटी प्रेसीडेंट – बिलासपुर – सोहेल हक, जगदलपुर – मनीष सोमानी, भिलाई-दुर्ग – राधे गोविंद, राजनांदगांव – विनोद बोहरा.

क्रेडाई के बारे में-

छत्तीसगढ़ में 200 सदस्यों का क्रेडाई परिवार है जो केवल प्रापर्टी ही नहीं बेंचते बल्कि समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर अपने कार्यदायित्व का निवर्हन भी करते हैं जैसे कोविडकाल के दौरान आक्सीजन बैंक की स्थापना, जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया. शहर के सुंदरीकरण व चौक चौराहों के निर्माण में सहभागी रहे हैं. प्रापर्टी सेक्टर को लेकर जो पालिसी या मास्टर प्लान बनता है उसमें बेहतरी के लिए सुझाव, पर्यावरण व हरियाली को बढ़ावा देने में महती भूमिका जैसे कार्य करने के साथ क्वालिटी व सौ फीसदी भरोसे के साथ प्रापर्टी उपलब्ध कराते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button