
कर्नाटक . एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्टरी का संचालन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के गुब्बी तालुक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इस कारखाने का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा.
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में एचएएल की इस हेलिकॉप्टर फैक्टरी का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ इस फैक्टरी की नींव रखी गई थी. सरकार के इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप आज सैकड़ों रक्षा उपकरण देश में तैयार हो रहे हैं.
मोदी ने एचएएल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पिछले आठ से नौ वर्षों में एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश वर्ष 2014 से पहले की 15 साल की अवधि में निवेश के आंकड़े से पांच गुना अधिक है.
इस फैक्ट्री से 20 साल में तीन से चार टन वाले एक हजार से ज्यादा हेलीकॉप्टर्स के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले समय में यहां पर लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर्स और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर्स का निर्माण होगा.
कांग्रेस पर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि एचएएल के नाम पर लोगों को गुमराह करने की साजिश रची गई. केंद्र सरकार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए गए, जिनका कोई आधार नहीं था. मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि आज एचएएल का यह कारखाना एक गवाही के रूप में खड़ा है, जिसने कंपनी के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है. कांग्रेस की ओर से पिछले साल कथित रूप से केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया था कि एचएएल से लड़ाकू विमान राफेल का अनुबंध छीन कर एक निजी कंपनी को उपहार में दे दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से कर्नाटक निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. कारखाने का उद्घाटन उसी का एक उदाहरण है.