PM मोदी के सामने इतनी खूबसूरती से नॉर्थ ईस्टर्न बैंड ने गाया ‘वंदे मातरम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में मेघालय की राजधानी शिलांग (Shilong) में उत्तर-पूर्व परिषद की 50वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए थे. पीएम को इस दौरान पारंपरिक परिधान में सजे-धजे उत्तरपूर्वी ऑक्टेव बैंड के प्रदर्शन का आनंद लेते हुए देखा गया. ऑक्टेव बैंड ने बेहद ही खूबसूरत तरीके से ‘वंदे मातरम’ गाया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है और इसे पीएम मोदी के वेरिफाइड यूट्यूब प्रोफाइल से भी शेयर किया गया है. वीडियो में हाई ऑक्टेव नाम के बैंड के सदस्यों को पारंपरिक पोशाक पहने और वंदे मातरम गाते हुए देखा जा सकता है. पीएम मोदी को भी कार्यक्रम स्थल पर बैठकर प्रदर्शन का आनंद लेते देखा जा सकता है.
वीडियो को यूट्यूब पर 17 हजार से ज्यादा और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी हजारों से ज्यादा बार देखा गया है. लोग बैंड में प्रतिभाशाली गायकों की सराहना करते नहीं रुक रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि कैसे इस गाने ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए और देशभक्ति की भावना पैदा कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (18 दिसंबर) को पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और त्रिपुरा का दौरा किया था. वह खुद भी यहां पारंपरिक वेशभूषा में दिखे. उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर भारत, म्यांमार और थाईलैंड को सड़क मार्ग से जोड़कर अपनी कनेक्टिविटी और संबंधों को विकसित कर रहा है.