
रायपुर. प्रदेश में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार को दोपहर के बाद से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थी. प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में रविवार तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मौसम शुष्क रहने तथा आकाश साफ रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र शीत लहर चलने और घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्युनतम तापमान गिर सकता है .
सबसे ठंडा अंबिकापुर
आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. विशेषकर सरगुजा क्षेत्र में सुबह से घना कोहरा छाया रहेगा. रायपुर में मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. मौसम का मिजाज बदलने के कारण दिन में भी गर्म कपड़े पहले लोग दिखाई देने लगे है. प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा की दिशा बदलने के कारण अब उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है. रायपुर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी प्रकार पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री नीचे है.