
जम्मू. राजौरी में रविवार को आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की जान जाने के बाद सोमवार को फिर आईईडी ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. ब्लास्ट राजौरी के डांगरी गांव के उसी हिंदू परिवार के आंगन में हुआ, जिसे रविवार को निशाना बनाया था. वहां लोग हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक धमाके में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ा. जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना मौके पर पहुंचे तो उनके साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की. रविवार के हमले में घायल नौ लोगों राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू के सिधरा में मुठभेड़ में मारे गए चार पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया इनपुट दिए थे कि आतंकी नए साल पर नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं. सिधरा में मारे गए आतंकी ट्रक में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे.
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले में नकाबपोश दो आतंकियों ने अल्पसंख्यक मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक समेत चार लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों की पहचान दीपक कुमार (23), सतीश कुमार (45) एक्समैन और प्रीतम लाल (56) सभी निवासी डांगरी के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में हो गई. आतंकियों ने पहले एक घर में घुसकर आधार कार्ड देखे और फिर फायरिंग कर दी. टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है.