
अगर आप अपना कोई सामान रेलवे के जरिए दूसरे शहर पार्सल करना चाहते हैं,तो आने वाले कुछ दिन बाद आपको स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे और डाक विभाग के बीच एक एमओयू हुआ है, जिसके मुताबिक डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर आकर आपका सामान कलेक्ट करेगा और उसे रेलवे के पार्सल पाइंट तक पहुंचा देगा.
रेलवे उसे रूटीन की तरह पार्सल के रूप में भिजवाएगा. इससे आम आदमी को पार्सल किया जाने वाला सामान लेकर स्टेशन तक रेलवे के पार्सल पाइंट तक जाने की जरूरत नहीं होगी. निजी कुरियर कंपनियों की तुलना में कम पैसे लगेंगे और एजेंटों से राहत मिले. खास बात यह है कि यशवंतपुर एक्सप्रेस में इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पहले रेलवे को पार्सल के जरिए लाखों के राजस्व की आमदनी होती थी, लेकिन अब लोग रेलवे की जगह दूसरी जगहों से अपना सामान पार्सल करने लगे है जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है.इसे ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने पार्सल ग्राहकों को आकर्षित करने और इनकी संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्देश रेलवे मंडल को देते हुए कहा है कि होम डिलीवरी के जरिए पार्सल की बुकिंग बढ़ाई जा सकती है,इससे अधिक राजस्व प्राप्त होगा.इसके बाद लोगों के घर से पार्सल लाकर यशवंतपुर एक्सप्रेस में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.आने वाले दिनों में दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू की जायेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कि अगर किसी अपना सामान पार्सल बुक करना है तो इसके लिए वो सीधे रेलवे के अधिकृत काउंटर में जाकर बुकिंग करा सकते है.इसका फायदा यह होगा कि वे दलालों के चंगुल में नहीं फंसेंगे. साथ ही रेलवे के साफ्टवेयर से डाक विभाग जुड़ जाएगा. इससे पार्टी का सामान बुक होते ही दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा और इसके जरिए रेलवे के पार्सल ट्रैकिंग नंबर (पीआरआर) ट्रैक कर जानकारी लिया जा सकता हैं.