जनता की मांग पर पश्चिम विधानसभा में निरन्तर विकास: विकास

रायपुर. संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने निरन्तर कार्य कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने आज जोन क्र.07 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में आमजन एवं सामाजिक संस्था के मांगों के अनुरूप शेड निर्माण एवं सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया.
विकास उपाध्याय द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से आम जन-मानस में काफी उत्साह का माहौल है. विधायक विकास उपाध्याय लगातार पश्चिम विधानसभा में विकास की ओर प्रगतिशील होकर निःस्वार्थ भाव से कार्यरत् हैं. इनके द्वारा आज जोन क्र.07 अन्तर्गत शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 में किये गए भूमि पूजन का विवरण –
1. कोटा रेलवे फाटक के पास प्रथम शेड निर्माण.
2. कोटा रेलवे फाटक के पास द्वितीय शेड निर्माण.
3. ढीमर पारा में दन्तेश्वरी मंदिर के पास सामुदायिक भवन में प्रथम तल पर कक्ष एवं अन्य निर्माण.
4. सिद्धेश्वरी मंदिर के पास ज्योति नगर कोटा के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण.