खास खबर
एक व्यक्ति न तो देश बना सकता है, न तोड़ सकता: मोहन भागवत

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया के अच्छे देशों में कई तरह के विचार होते हैं और एक सिद्धांत या एक आदमी न तो देश बना सकता है और न तोड़ सकता है. वह राजरत्न पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. भागवत ने कहा कि दुनिया के अच्छे देशों में सभी तरह के विचार पलते हैं. वहां सभी तरह के तंत्र भी होते हैं और वे कई प्रणालियों के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ते हैं.
नागपुर के पूर्व राजपरिवार भोसले परिवार के बारे में उन्होंने कहा कि वह परिवार केबी हेडगेवार के समय से संघ से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की और उनके समय में दक्षिण भारत अत्याचारों से मुक्त हुआ, इसी तरह भोसले परिवार के शासनकाल में पूर्वी और उत्तरी भारत अत्याचारों से मुक्त हुए थे.