
ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुड़गांव में एक इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. शहर की पुलिस मामले की जांच कर रही है. रमेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में रहते थे. रितेश अग्रवाल एक ही बिल्डिंग में नहीं रहते. यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब घर में नई बहु आने का जश्न मनाया जा रहा है. रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को ही हुई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ‘रमेश अग्रवाल (ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता) की गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ ‘द क्रेस्ट’ में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच रिपोर्ट की गई. एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया. उनका पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.’