दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, पानी में समां गई 5 ज़िंदगियाँ….
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, पानी में समां गई 5 ज़िंदगियाँ....

न्यूज डेस्क : दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आ रही है। जहां कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे। शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। जानकारी के मुताबिक जडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अडौरा निवासी विनीता की तबियत खराब थी. परिजन कार से बीमार विनीता का इलाज कराने एटा जा रहे थे। इसी बीच यहाँ हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला।
अंधेरा होने की वजह से लोगों का पता नहीं चल रहा था. सुबह को कार नहर में गिरी दिखाई दी. पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने कार समेत लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान विनीता, नीरज, तेजेन्द्र, संतोष और ड्राइवर शुभम के रूप में हुई है।
दर्दनाक हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में मातम है. सतीश का कहना है कि रात 11 बजे नीरज की पत्नी विनीता को दिखाने के लिये एटा जिला हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था.12 बजे परिजनों की कार डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गयी. कार सवार परिजनों के नहर में डूबने की वजह से रात भर फोन नहीं लगा. राहगीरों की मदद से लापता परिजनों को तलाश करने का प्रयास किया गया. सुबह स्विफ्ट डिजायर कार के नहर में गिरने का पता चला. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से कार और मृतकों का शव निकाला ।