दर्दनाक सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा ने बाइक को मारी टकर,मोके पर 4 की मौत,एक ही ….
दर्दनाक सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा ने बाइक को मारी टकर

कोरबा : कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बता दे की बीती रात हाइवा ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक ही गांव के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में हुआ है। फिर एक बार सड़के खून से लाल हो गई। जानकारी के मुताबिक यह टकर इतनी भयावह थी की चारों लड़कों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक पाली से चैतमा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा हैं। दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी द्वारा पाली से चैतमा तक सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि रात के वक्त ठेका कंपनी का मिक्सर हाईवा ट्रक पाली से चैतमा की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से बाड़क पर आ रहे 4 युवकों को हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुई चकाजाम गया।