
नीदलैंड्स के 23 वर्षीय ऑलराउंडर बास डी लीडे ने गेंद के बाद बल्ले से भी धमाल मचाया पर टीम को जीत नहीं दिला पाए. बास के ऑलराउंड खेल के बावजूद डच टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार के क्रम को नहीं तोड़ पाई. नीदरलैंड्स को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाक से 54 गेंद शेष रहते 81 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाक की यह नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे में लगातार सातवीं जीत है.
बास की उम्दा गेंदबाजी से नीदरलैंड्स ने पाक को 49 ओवर में 286 रन पर आउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गई.
बास-विक्रम चमके नीदरलैंड्स ने 50 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. विक्रमजीत .द्ध(52) और बास (67) ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को संभाला. इस साझेदारी के टूटने के बाद नीदरलैंड्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. लोगान वान बीक (28 नाबाद) ने अंत में स्कोर दो सौ के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के हारिस रउफ ने तीन और हसन अली ने दो विकेट चटकाए.
पाक की खराब शुरुआत टॉस हाकर बल्लेबाजी करने उतरे पाक की शुरुआत काफी खराब रही. मात्र 38 रन पर उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. दत्त ने बीक के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और पाक ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), कप्तान बाबर आजम (5) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिए.
रिजवान-सऊद की साझेदारी इसके बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) ने चौथे विकेट के लिए 114 गेंद में 120 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई. दत्त ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सऊद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. लीडे ने इसके बाद रिजवान को बोल्ड किया.
तेज गेंदबाज मोहम्मद नवाज (39) और शादाब खान (39) ने सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. बास ने चार विकेट झटके.