
रायपुर. लोगों को अपना सामान ट्रेन में बुक करने या लेने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है. रेलवे अब लोगों के घर तक उसका पार्सल पहुंचाएगा. बुक हो या बाइक, सबकुछ लोगों के घर में डिलिवर होगी. यह सुविधा उन क्षेत्रों में भी मिलेगी, जहां ट्रेन नहीं चलती. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस योजना के लिए पोस्ट ऑफिस से हाथ मिलाने वाला है. पार्सल क्षेत्र में कई कंपनियां करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है. इस क्षेत्र में मोटी कमाई करने के लिए रेलवे भी मौदान में उतरने वाला है. डाकघर के साथ पूरी योजना लगभग तैयार कर ली गई है. डाक विभाग के जरिए आपके घर तक पार्सल की डिलवरी होगी.
प्रतिकिलो के हिसाब ले लिया जाएगा शुल्क
रेलवे द्वारा पार्सल के लिए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा. पार्सल 35 से 100 किलो के बीच होना चहिए. इसके लिए 12 से 15 रुपए प्रति किलो शुल्क निर्धारित किया जा सकता है. लोग अपना समान कही भी ट्रेन से भेज सकते हैं.
पार्सल आते ही डाक विभाग लेगा कब्जे में
ट्रेन से पार्सल आने पर सीधे गोदाम में उतरेगा. इस पार्सल को डाक विभाग तत्काल अपने कब्जे में लेगा. वहीं पार्सल के पते पर इसे 24 घंटे के अंदर पहुंचाएगा. रेलवे का कार्य सिर्फ पार्सल को लाना-लेजाना रहेगा. वहीं डिलवरी का पूरा कार्य डाक विभाग का होगा.