
नई दिल्ली. जी-20 देश के लोग दिल्ली में न केवल यहां की विरासत बल्कि संस्कृति, स्वाद से भी परिचित हो सकेंगे. इसके लिए राजधानी के विश्वविद्यालय कई पहल कर रहे हैं. दिल्ली का डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जी-20 को लेकर कार्यक्रम करने वाला पहला विश्वविद्यालय है.
एयूडी की कुलपति प्रो.अनु सिंह लाठर ने कहा, ‘आयोजन पर उपराज्यपाल ने सभी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की और इसकी रूपरेखा मांगी. हम लोग काफी बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. सभी कार्यक्रम कम्युनिटी कनेक्ट होंगे. इसके लिए हमने सरकार से 5.13 करोड़ की राशि मांगी है.’
विरासत जानने के लिए सब आमंत्रित होंगे प्रो.लाठर ने बताया कि पहली बार हम विज्ञापन जारी कर पूरी दिल्ली की परिक्रमा के लिए हेरिटेज वॉक की योजना बना रहे हैं. केवल शिक्षक छात्र ही नहीं बल्कि देश के नागरिक भी इसका हिस्सा हो सकते हैं.