पहली बार महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई

मुंबई . इतने दिनों से चल रहा इंतजार और कयासबाजियां आखिर खत्म हो गईं. यहां सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई. भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ रुपये में सबसे महंगी बिकीं.
खास बात यह रही कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से मंधाना लगभग दोगुना महंगी रहीं. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खरीदा. वहीं, हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. हरमन मुंबई की भी सबसे महंगी खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रुपये देकर हासिल किया. मंधाना के बाद उनकी ही सबसे ज्यादा बोली लगाई गई.
देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी आलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी-20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स भी हरमनप्रीत से महंगी बिकीं.
यहां चौंकाया
● कप्तान हरमनप्रीत शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में शामिल नहीं
● दस भारतीय महिला खिलाड़ियों को मिले एक करोड़ से ज्यादा
● श्रीलंका की कप्तान अटापट्टू को कोई खरीदार नहीं मिला
कुल 59.5 करोड़ खर्च
दिल्ली 11.65 करोड़ (18 खिलाड़ी)
बेंगलुरु 11.90 करोड़ (18 खिलाड़ी)
गुजरात 11.95 (18 खिलाड़ी)
मुंबई 12 करोड़ (17 खिलाड़ी)
यूपी 12 करोड़ (16 खिलाड़ी)
मंधाना, पैरी और सोफी डेविने (50 लाख रुपये) को टीम में शामिल करना एक स्वप्निल नतीजा रहा.
-माइक हेसन, आरसीबी निदेशक
20 खिलाड़ी करोड़पति
महाराष्ट्र की देविका वैद्य ओपन ऑक्शन में कुल 20वीं करोड़पति बनीं. चार भारतीय खिलाड़ियों को दो करोड़ से ज्यादा राशि मिली.
वर्ल्ड चैंपियन टीम की छह खिलाड़ी ही बिकीं
अंडर-19 महिला विश्व कप जिताने वाली भारतीय टीम की छह खिलाड़ी बिकीं. इनमें यूपी ने श्वेता को 40 लाख, पार्श्वी और एस यशश्री को 10-10 लाख रुपये में खरीदा. दिल्ली ने तेज गेंदबाज तितास साधु को 25 लाख, मुंबई ने सोनम यादव को 10 लाख और गुजरात ने शबनम 10 लाख में अपने साथ जोड़ा.
हमने सभी विभागों को देखते हुए टीम चुनी और अब हम आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे.
– मिताली राज, पूर्व क्रिकेटर व गुजरात जायंट्स की मेंटोर