PM मोदी ने मुंबई में 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

मुंबई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक भारत की एक शानदार तस्वीर है. यह ट्रेन भारत की गति और तरक्की का प्रतिबिंब है. ये ट्रेन मुंबई और पुणे जैसे वित्तीय केंद्रों को हमारे आस्था के बड़े केंद्रों से जोड़ेंगी. देश के लिए विकास और विरासत दोनों जरूरी हैं.
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी शहर को मुंबई से जोड़ने वाली एक अन्य ट्रेन को रवाना किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देख सकते हैं कि देश वंदे भारत को किस गति से लांच कर रहा है. वंदे भारत ट्रेन के आज के भारत की उन्नत तस्वीर है. अभी तक 10 वंदे भारत ट्रेन देश भर में चलनी शुरू हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि ये वंदे भारत ट्रेन, मुंबई और पुणे जैसे देश के आर्थिक केंद्रों को हमारे आस्था के बड़े केंद्रों से जोड़ेंगी. इससे कॉलेज आने-जाने वाले, ऑफिस और व्यापार के लिए आने-जाने वाले किसानों और श्रद्धालुओं सभी को सुविधा होगी.
समय की भी होगी बचत
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करेगी. इससे वर्तमान में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी. मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को शिरडी तक 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे 25 मिनट का समय लगेगा.