अन्य ख़बरें
मुंबई के एक पुलिस थाने में घुसा जहरीला सांप

मुंबई. शहर के मध्य में स्थित एक पुलिस थाने में जहरीले सांप की एंट्री से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में रविवार तड़के साढ़े चार फीट लंबा जहरीला सांप मिला. गनीमत रही कि सांप को थाने के परिसर में ही पकड़ लिया गया. अगर सांप घटना स्थल या थाने की कोठरी में घुस गया होता तो पुलिस और नागरिकों की जान को खतरा हो सकता था. इससे पहले भी नौपाड़ा थाने में एक सांप पकड़ा गया था. नौपाड़ा पुलिस स्टेशन ठाणे शहर पुलिस बल का मुख्य पुलिस महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं.
पुलिस कांस्टेबल ने सांप को पकड़ा
पुलिस कर्मियों को सतर्क किया. साथ ही इसकी जानकारी वागले एस्टेट थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल ज्ञानेश शिरसाठ को दी. शिरसाथ तुरंत नौपाड़ा थाने पहुंचे और घोनस सांप को पकड़ लिया.