
न्यूज़ डेस्क : राजधानी में बढ़ते अपराध से अब जनता दहशत में आ गई है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अपराध में कमी लाने निरंतर प्रयास कर रही है।पुलिस ने युवक को बांधकर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो बनाया था और वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया जिसके बाद आज उनका जुलूस भी निकाला।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नारायण यादव उर्फ टीपू हिस्ट्रीशीटर है। वहीं ईश्वर साहू और दिनेश विश्वकर्मा मारपीट का आरोपी है।