
पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे उपमुख्यमंत्री भतीजे अजीत पवार ने शनिवार को पुणे में एक व्यवसायी के घर पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई. अजीत पवार पार्टी के नेतृत्व में ही पार्टी के बागी विधायक सरकार में शामिल हुए थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अमोल मिटकारी ने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है. क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर चले वीडियो फुटेज शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में व्यवसायी के आवास पर पहुंचते दिखे. शाम करीब पांच बजे वे वहां से निकले.
लगभग दो घंटे के बाद, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शाम 645 बजे कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया. बाहर निकलने के दौरान उनकी गाड़ी गेट से भी टकरा गई थी. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए. शरद पवार और अजीत पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे.
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि उनसे (पवार और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई. उन्होंने कहा, शरद पवार और अजीत पवार परिवार के सदस्य हैं. पिछले महीने महाराष्ट्र की राजनीति में हुए अचानक घटनाक्रम में, अजीत पवार ने पार्टी से बगावत कर शिवसेना-भाजपा सरकार में कई विधायकों के साथ शामिल होकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके समर्थक एनसीपी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.