
भिलाई . टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ भिलाई ( Bhilai) निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार को 66 बकाएदारों की सूची सार्वजनिक की गई. इसके अलावा नेहरू नगर जोन से कुर्की वसूली की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई. पहले दिन बकाएदारों से 6 लाख 82 हजार रुपए टैक्स की वसूली की गई. इसी प्रकार से प्रत्येक जोन क्षेत्र में वसूली की जाएगी.
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कुर्की दल का गठन कर शेड्यूल जारी किया है. इसके के मुताबिक कुर्की अधिकारी बकाया वसूली की कारवाई नेहरू करेंगे. 21 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर तक अलग-अलग दिन कार्रवाई होगी. दल में अधिकारी शामिल हैं.
मदर टेरेसा नगर जोन क्षेत्र
कुमार खण्डेलवाल, सर्कुलर मार्केट के पूर्व भाग में राजेश एवं बृजेश कोचर, नंदनी रोड पश्चिम के आर मिश्रा, जवाहर मार्केट के मुकेश कुमार, श्याम नगर कैम्प 02 के रामू राम, सब्जी मंडी के नानकराम मार्फत, चटाई क्वार्टर के अख्तर हुसैन, रेडीमेंड मार्केट के अनिल मेश्राम, रविदास नगर कैम्प 02 के अन्तर्यामी नाहाक, सुखदेव सिंग समेत अन्य पर कार्रवाई होगी.
सर्कुलर मार्केट कैम्प-02 के गोविंद बाबा दीप सिंह नगर के अनिल लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया के बीएन मिश्रा, मिश्रा इंजीनियरिंग वर्क्स के राकेश मिश्रा, गुरुमीत सिंह- छावनी, ट्रांसपोर्ट नगर के आरके गुप्ता, लक्ष्मण नगर के सुरेन्द्र गुप्ता, लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया के विवेक मिश्रा, छावनी के डीएस शुक्ला, जागृति चौक केडी सुरेश शेट्टी, बसंत केन सर्विस के विमल वर्मा, लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया के नितीन अग्रवाल एवं कमला इंडस्ट्री समेत अन्य पर कार्रवाई की जाएगी.
शिवाजी नगर जोन क्षेत्र
मैसर्स महावीर डेवलपर्स सीओ अमृत शाह, स्मृति नगर के रविंदर सिंह कुशवाहा, हुड़को के भागवत गोविंदा बरहारे, अनंतराम महेदु डायनेमिक सीजी इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, दक्षिण गंगोत्री कमल देव सिंह, चौहान टाउन के गौरीशा मिश्रा, खमरिया भाटा के प्यारेलाल सागर व कृष्णा नगर के परवेज खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त के निर्देश पर राजस्व वसूली के लिए अलग-अलग टीम भी बनाई गई है.