छत्तीसगढ़
बिलासपुर से रायपुर ट्रेन से आ रहे राहुल गांधी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस में आ रहे है. राहुल गांधी स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर यात्रियों से मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन रद्द होने का मुद्दा महीनों में गर्म है ये मुद्दा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते रहे हैं. वहीं अब रायपुर रेलवे स्टेशन में राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में सुरक्षा में जवान तैनात है.